

शिक्षक दिवस के अवसर पर सोनभद्र के एक कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर डांस
Sonbhadra: शिक्षक दिवस जैसे गरिमामयी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की आड़ में अश्लीलता का खुलेआम प्रदर्शन सामने आया है। दुद्धी तहसील के मझौली स्थित राम नगीना फार्मेसी कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों द्वारा अश्लील गानों पर डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
वीडियो में 'चोलिया के हुक राजा जी...' और 'राजा जी के दिलवा टूट जाई...' जैसे गीतों पर छात्र-छात्राएं और कुछ शिक्षक मंच पर जमकर ठुमके लगाते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान डांस और गानों की अश्लीलता को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर कई प्रबुद्ध नागरिकों और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की कड़ी आलोचना की है।
#Sonbhadra: शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उठी आलोचना के बाद कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।#SonbhadraNews… pic.twitter.com/YRUuGbfvb1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 5, 2025
ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में स्थित इस कॉलेज में गरीब माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर भविष्य और संस्कार की उम्मीद के साथ भेजते हैं। लेकिन इस तरह के घटनाक्रम ने न केवल शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि संस्था की नीयत और प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की गतिविधियां शिक्षण संस्थानों में होती रहीं, तो बच्चों का शैक्षिक और नैतिक पतन तय है। शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि वे बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षकों से प्रेरित होकर मार्गदर्शन दें, न कि अश्लीलता को प्रोत्साहित करें।
Sonbhadra News: मैगी बनी मुसीबत; स्कूल में लंच के बाद दो छात्राओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
कार्यक्रम के नाम पर ऐसा आयोजन करना और उसमें शिक्षकों की भागीदारी, शिक्षक दिवस जैसे पावन दिन का अपमान है। लोगों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Sonbhadra Kidnapping: सोनभद्र में 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग से यह उम्मीद की जा रही है कि ऐसे संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।