अचानक 27वीं मंजिल से गिरे दो भाइयों के शव, जानिए क्या हुआ था उस रात

देर रात को ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो भाइयों की जान चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 June 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसा सेक्टर-25 की एक निर्माणाधीन बिल्डर साइट पर हुआ, जहां काम कर रहे दो चचेरे भाई 27वीं मंजिल से नीचे गिर गए। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के ढबारसी गांव निवासी आमिर (19) और सुहेल (23) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसे के वक्त दोनों मजदूर 27वीं मंजिल पर अन्य साथियों के साथ निर्माण कार्य में लगे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक साइट पर बिजली चली गई। जिससे पूरी मंजिल अंधेरे में डूब गई। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर दोनों मजदूर निर्माणाधीन इमारत से नीचे गिर पड़े। गिरते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों और भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी मौके पर पहुंचीं। बिल्डर पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया।

बिल्डर ने दिया मुआवजा और नौकरी का आश्वासन

प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना था कि साइट पर ना तो पर्याप्त रोशनी थी और ना ही मजदूरों के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। बार-बार अनुरोध के बावजूद बिल्डर द्वारा लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी। करीब दो घंटे तक चले तनाव के बाद बिल्डर की ओर से आर्थिक मदद और परिजनों को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की सहमति दी।

पुलिस का बयान

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :