महराजगंज में आंखों से जुड़ी खास पहल, नेत्रदान को लेकर जागरूकता का अनोखा संदेश

Maharajganj में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान नेत्रदान की जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए गए, ताकि लोगों को इस पुण्य कार्य के प्रति जागृत किया जा सके।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 September 2025, 3:05 PM IST

Maharajganj:  भारतवर्ष में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में नेत्रदान को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जनपद महराजगंज में भी इस पुनीत कार्य को लेकर कई प्रेरणादायक गतिविधियां संपन्न हुईं।

CMO कार्यालय और नगर पालिका सभागार में हुई कार्यशालाएं

महराजगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार तथा नगर पालिका परिषद सभागार में गोष्ठियों और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में आम नागरिकों को नेत्रदान की प्रक्रिया, इसके स्वास्थ्यगत पहलू और समाज पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

महराजगंज: फंदे से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम

 समापन समारोह 8 सितंबर को

पखवाड़े के अंतिम दिन यानी 8 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे जिले का सबसे बड़ा समापन समारोह सृजन आई हॉस्पिटल, चौपारिया में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

 नेत्रदान शिविर और सम्मान समारोह

इस आयोजन में नेत्रदान शिविर भी लगाया जाएगा, जहां लोग नेत्रदान का संकल्प ले सकेंगे। साथ ही, जिले के सभी नेत्रदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह सम्मान उन सभी के लिए प्रेरणा बनेगा जो भविष्य में नेत्रदान के लिए आगे आना चाहेंगे।

महराजगंज में धार्मिक स्थल के पास मांस-मदिरा सेवन का मामला, तीन युवक हिरासत में

विशेषज्ञों की राय और नागरिकों से अपील

नेत्र विशेषज्ञों का कहना है कि देश में लाखों लोग अंधेपन से पीड़ित हैं, और ऐसे में एक जोड़ी आंखें किसी की पूरी दुनिया रोशन कर सकती हैं। इस अभियान का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान के लिए जागरूक हों। आयोजन समिति ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे इस पवित्र सामाजिक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और “नेत्रदान – सबसे बड़ा दान” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 7 September 2025, 3:05 PM IST