बदायूं पहुंचे सपा सांसद आदित्य यादव, पहलगाम हमले में मारे गये लोगों के मिले परिवार से

इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव के चलते दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रत्यशी प्रवीन कुमार दोहरे को वोटो की अपील करने के लिए सपा सांसद आदित्य यादव बदायूं पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2025, 10:21 PM IST
google-preferred

बदायूं: जनपद के इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव के चलते दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रत्यशी प्रवीन कुमार दोहरे को वोटो की अपील करने के लिए नुक्कड़ सभा व चुनाव कार्यलय का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुज बदायूं सांसद आदित्य यादव उर्फ अंकुर भैया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया से बातचीत कर पहलगाम जम्मू कश्मीर की 28 लोगों की निर्मम हत्या पर उनके परिवार जनों को दी सात्वना दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर सांसद ने बताया कि इस घटना पर विपक्ष पर राजनीति ना करते हुए घटना पर जिनके परिवार वालों को हुई हत्याओं पर करारा जवाब देना जो शहीद हुए स्वजनों द्वारा। कही न कही जो चूक हुई उसका जबाब मांगा। हम उनके परिवार जनों के साथ हैं सिंधु जल संधि को लेकर बताया सिंधु नदी चीन बॉर्डर से होकर भी आती है क्या चीन उसे रोकेगा आतंक वादियों की एक एक चेहरे सामने आएंगे जिसकी जान गयी है जो शहीद हुये है देश व देश का संविधान उनके स्वजनों को न्याय्य दिलाने का काम करेगा।

इस कर्यक्रम में इटावा सांसद जितेंद्र दोहरी समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू शाक्य भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम समाजवादी वरिष्ठ नेता आशीष राजपूत समाजवादी पार्टी विधानसभा महासचिव भदोरिया विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत उर्फ डूल्ले पूर्व जिला पंचायत सदस्य बंटी यादव भर्थना विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य रियाज अहमद अंसारी रोहित राजपूत मंच का संचालन रजत राजपूत व समस्त नेता व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Location :