एसपी अनूप सिंह का बड़ा एक्शन, कल्याणपुर थाने के छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज; विभाग में मचा हड़कंप

फतेहपुर में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले एसपी अनूप सिंह ने बड़ी कार्रवाई की। कल्याणपुर थाने के दो उपनिरीक्षक लाइन हाजिर किए गए, जबकि मुख्य आरक्षी समेत चार सिपाही निलंबित हुए। कार्रवाई को कानून व्यवस्था पर सख्त संदेश माना जा रहा है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 26 January 2026, 2:42 PM IST

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने थाना कल्याणपुर में तैनात दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि मुख्य आरक्षी समेत चार आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई 25 जनवरी की देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के माध्यम से की गई।

दो दरोगा लाइन हाजिर, चार सिपाही निलंबित

जारी आदेश के अनुसार थाना कल्याणपुर में तैनात उपनिरीक्षक कन्हैया राम और उपनिरीक्षक सुमित तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। वहीं इसी थाने में कार्यरत मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह तथा आरक्षी वसीम खान, ललित लौर, अनिल कुमार और सत्येंद्र राजवत को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

Fatehpur Accident: खून से सनी सड़क और क्षत-विक्षत शव… थरियांव रोड पर दिल दहला देने वाला मंजर

लापरवाही और शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक थाना कल्याणपुर पुलिस के कार्यों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें पुलिस अधीक्षक को मिल रही थीं। आरोप था कि कुछ मामलों में पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे थे। शिकायतों की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने यह सख्त कदम उठाया। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।

विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि यह कार्रवाई 26 जनवरी जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व से ठीक पहले की गई है। इसे कानून व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

Fatehpur News: हरदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन की कोशिश नाकाम, पुलिस ने दो वांछित आरोपी पकड़े; जानें क्या है मामला ?

कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए लगातार थानों की कार्यप्रणाली पर नजर बनाए हुए हैं। संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई और ड्यूटी में लापरवाही पर सख्ती उनके एजेंडे में शामिल है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 January 2026, 2:42 PM IST