सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, बोलेरो समेत तीन गाड़ियां बरामद

सोनभद्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बोलेरो और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 August 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले की शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 5 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं। इस कार्रवाई में एक बोलेरो गाड़ी और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

शक्तिनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई 24 अगस्त को की गई। अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बलियानाला एनसीएल तिराहे के पास से यह गिरफ्तारी की। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली, जिसमें बताया गया था कि 21 अगस्त को खड़िया बैरियर से चोरी हुई बोलेरो (UP 64 Q 4241) को चोर चंदौली की ओर ले जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस ने एनसीएल गेट नंबर-3 के पास नाकाबंदी की और तीन आरोपियों को धर दबोचा। हालांकि, गिरोह का सरगना मौके से भागने में सफल रहा। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह चोरी की गाड़ियों को मध्य प्रदेश ले जाकर बेचता था। बरामद बोलेरो का नंबर प्लेट तोड़ दिया गया था, जिसे नया रूप देकर बेचने की योजना थी।

Sonbhadra News

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी सूरज साकेत ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके घर पर भी एक चोरी की टीवीएस अपाचे बाइक है। पुलिस टीम ने सूरज के घर दबिश दी और गाड़ी को बरामद किया, जिसकी चेसिस नंबर को गैलेन्डर से रगड़ कर मिटा दिया गया था, ताकि वाहन की पहचान न हो सके।

Sonbhadra News: सड़क हादसे के बाद मचा हंगामा, बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा, वीडियो वायरल

बोलेरो समेत चोरी की तीन गाड़ियां जब्त

इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी पवन गिरी के घर की तलाशी ली। वहां के पीछे एक गड्ढे में मिट्टी के नीचे एक जली हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जब उसे बाहर निकाला गया तो वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। उस गाड़ी का चेसिस नंबर MD2A76AX0NPD69998 है।

इसके अतिरिक्त, पवन गिरी के घर के बरामदे में खड़ी एक स्प्लेंडर प्लस (MP 66 ZF 2813) मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गई तो रामानंद शर्मा उर्फ प्रिंस ने दावा किया कि यह गाड़ी उसकी है। जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उस वाहन को धारा 207 MV Act के तहत सीज कर लिया गया।

Sonbhadra News: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस अब फरार सरगना और अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर इस पूरे गिरोह का नेटवर्क सामने लाया जाएगा।

Location :