Sonbhadra News: डीजल टैंकर से तेल चोरी का वीडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के सोनभद्र में डीजल टैंकर से तेल निकालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें डाइनामाट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 28 May 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित एक चर्चित ढाबे के पास खड़े डीजल टैंकर से तेल निकालते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो ने प्रशासन और पेट्रोलियम विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक डीजल टैंकर ढाबे के पास खड़ा है और तीन व्यक्ति उसके आसपास खड़े हैं। इनमें से एक व्यक्ति टैंकर के चेंबर को बलपूर्वक खोलता है, वहीं दूसरा व्यक्ति दो बाल्टियों के साथ नीचे बैठा है और टैंकर से निकाले जा रहे डीजल को भरता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही देर में एक नाबालिग बालक भी वहां आता है लेकिन तेल चोरी की गतिविधि देखकर तुरंत वापस चला जाता है।

ढाबे के पास खड़े डीजल टैंकर से तेल चोरी करता युवक

यह वीडियो अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान ढाबा के पास का बताया जा रहा है, जो पूर्व में भी ऐसी गतिविधियों के लिए चर्चित रहा है। इस वीडियो को किसी जागरूक नागरिक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपलोड किया और साथ ही इसे उच्च अधिकारियों को टैग कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही संबंधित अधिकारियों और स्थानीय पुलिस में खलबली मच गई।

Oil theft from diesel tanker in sonbhadra

डीजल टैंकर से तेल चोरी का वीडियो वायरल

अनपरा पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। ढाबा संचालक को निर्देश दिया गया कि भविष्य में डीजल टैंकर उसके पास खड़े न हों। हालांकि, इस दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों और खासकर पड़ोसी के मोबाइल की जांच करने की खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो किसने बनाया और वायरल किया, जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

वर्षों पहले शासन ने साफ निर्देश दिए थे कि पेट्रोलियम उत्पादों से भरे टैंकर किसी भी सूरत में हाईवे किनारे ढाबों के पास खड़े न किए जाएं। बावजूद इसके, जिले में लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

स्थानीय लोग बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब इस ढाबे से इस तरह की गतिविधियों की जानकारी सामने आई है। पूर्व में भी कई बार तेल चोरी और अवैध तरीके से बिक्री की शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है। क्या केवल ढाबा संचालक को चेतावनी देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा या दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 28 May 2025, 2:40 PM IST