

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
घटना की जानकारी देते हुए परिजन
सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के करमसाह फफराकुंड गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में लगे पंखे में करंट उतर आया था, जिससे 16 वर्षीय दिलीप पुत्र सीताराम उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद परिजन आनन-फानन में झुलसे दिलीप को निजी साधन के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले गए, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की पुष्टि होते ही अस्पताल में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना पुलिस भी हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिलीप घर के कमरे में पंखे के पास कुछ काम कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। यह आशंका जताई जा रही है कि पंखे में कोई तकनीकी खराबी के कारण करंट फैल गया था।
सीएचसी चोपन के चिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने बताया, जब मरीज को अस्पताल लाया गया, तब वह पूरी तरह से बेहोश था। जांच में पता चला कि शरीर में विद्युत प्रवाह के कारण अत्यधिक झुलसाव हो चुका था और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी।
दिलीप की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मोहल्ले के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर जुटने लगे हैं। दिलीप के पिता सीताराम मजदूरी करते हैं और बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई घरों में पुराने और जर्जर बिजली उपकरण लगे हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली से जुड़े उपकरणों की जांच कराई जाए और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित उपकरण मुहैया कराए जाएं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पंखे में करंट कैसे उतरा और उसमें किसकी लापरवाही रही।