हिंदी
सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। वह मधुपुर से मारकुंडी गांव अपने साले से मिलने जा रहे थे, तभी वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे की जांच करती पुलिस
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मारकुंडी घाटी स्थित दुर्गा मंदिर के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान अवधेश गुप्ता (38 वर्ष) पुत्र श्यामलाल, निवासी मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अवधेश अपने साले से मिलने मारकुंडी गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। हादसे की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
कोल्हुई में खाद तस्करी का काला खेल: पुलिस की चुप्पी से तस्कर मालामाल, किसान बेहाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि अवधेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बाइक सड़क किनारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी मिली। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “हमने जोरदार आवाज सुनी और बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर गिरा पड़ा है। जब तक मदद के लिए लोग पहुंचे, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।”
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, अवधेश परिवार के सबसे जिम्मेदार सदस्य थे और अपने बच्चों के साथ गांव में रहते थे। उनकी अचानक हुई मौत से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी बढ़ाई जाए और दुर्घटनाग्रस्त परिवार को मुआवजा दिया जाए।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने कहा, “शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।”