Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: घर लौटने की जगह बाउली में मिली मासूम की शव, परिजनों में कोहराम

यूपी के सोनभद्र में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां मासूम छात्र की डूबने से मौत हो गई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: घर लौटने की जगह बाउली में मिली मासूम की शव, परिजनों में कोहराम

Sonbhadra: जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 8 वर्षीय बालक की बाउली (कुएं) में डूबकर मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो गांव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विशाल रविवार दोपहर से ही घर से लापता था। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पहले गांव के आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिजनों की चिंता बढ़ती गई। इसी बीच गांव के एक किनारे स्थित बाउली के पास किसी ने विशाल के कपड़े और चप्पल पड़े देखे, जिससे परिजनों को शंका हुई।

खेलते-खेलते मौत ने गले लगाया

परिजन जब बाउली के पास पहुंचे और उसमें झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। बाउली में एक शव उतराया हुआ दिखा, जिसे देखते ही परिजनों की चीखें निकल पड़ीं। ग्रामीणों की मदद से तत्काल शव को बाहर निकाला गया और आशा की एक किरण के साथ विशाल को लेकर परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोरावल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया।

विशाल दो भाइयों में बड़ा था और अपने माता-पिता की ढेरों उम्मीदों का केंद्र था। उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। मां-बाप बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं और गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि विशाल रोज की तरह घर के पास ही खेल रहा था। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह बाउली के पास चला जाएगा।

गांव में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही घोरावल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

गांव के लोगों का कहना है कि यह बाउली काफी पुरानी है और उसके चारों ओर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। पहले भी इस बाउली को लेकर कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सभी खुली बाउलियों और कुओं को ढंका जाए।

मासूम विशाल की असमय मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

Exit mobile version