Sonbhadra News: NTPC कैनाल में मिला लापता मजदूर का शव, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां NTPC के कैनाल में लापता मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 May 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र में आठ दिन से लापता चल रहे एक मजदूर का शव मंगलवार को एनटीपीसी के कैनाल में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय थोमस राजा के रूप में हुई है, जो 13 मई से लापता थे। शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों के अनुसार थोमस राजा 13 मई को एनटीपीसी परियोजना में मजदूरी करने की बात कह कर घर से निकले थे, लेकिन उस दिन के बाद से वे वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पहले खुद ही उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उसी दिन शक्तिनगर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

NTPC कैनाल में शव मिलने से हड़कंप

मंगलवार की दोपहर जब क्षेत्रीय लोगों ने कैनाल में शव को देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। शव की पहचान होते ही थोमस राजा के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की पुष्टि की।

Police investigation underway

एनटीपीसी परियोजना में काम के लिये निकला मजदूर नहीं लौटा घर

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि यदि पुलिस सक्रियता दिखाती, तो शायद थोमस की जान बच सकती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शुरुआती दिनों में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लागाया

घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिस की लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है और मजदूर वर्ग की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

शक्तिनगर थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू से छानबीन की जा रही है।

फिलहाल, क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा और अगर इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :