Sonbhadra News: भैंस चराने गए युवक का तीसरे दिन नदी किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के सोनभद्र जनपद में तीन दिन से लापता एक युवक का शव मिटीहिनी में मिला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 June 2025, 3:08 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव से लापता एक व्यक्ति का शव रविवार सुबह सोन नदी के किनारे मिटीहिनी अम्मा टोला क्षेत्र में बालू पर पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान रमेश यादव (40 वर्ष) पुत्र स्व. रक्षा यादव के रूप में हुई है, जो शुक्रवार को भैंस चराने के लिए घर से निकले थे और तब से लापता थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि रमेश यादव रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गांव से लगे सोन नदी के किनारे भैंस चराने के लिए निकले थे। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार वालों को चिंता हुई। पहले उन्होंने अपने स्तर पर उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार को भी खोजबीन की जाती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

सोन नदी के किनारे बालू पर पड़ा मिला शव

रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मछुआरों ने मिटीहिनी अम्मा टोला क्षेत्र में सोन नदी के किनारे बालू पर एक शव देखा, जो बहकर आया हुआ प्रतीत हो रहा था। पास जाकर देखने पर शव की पहचान रमेश यादव के रूप में हुई। मछुआरों ने तुरंत इस बात की सूचना गांववालों और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखकर बिलख पड़े।

Youth dies due to drowning in river in Sonbhadra

नदी किनारे जुटी ग्रामीणों की भीड़

सूचना पाकर मौके पर डाला पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत की आशंका लग रही है, हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

परिजनों का कहना है कि रमेश यादव का नदी के किनारे भैंस चराते समय उनका पैर फिसल गया होगा, जिससे वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। चूंकि सोन नदी का बहाव तेज था, शव डाला बाड़ी से बहकर तीसरे दिन मिटीहिनी अम्मा टोला क्षेत्र तक पहुंचा।

रमेश यादव की मौत से पूरे बाड़ी गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं, चोपन थाना पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :