

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर जांच करती पुलिस
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी। पिपरी थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ी इलाके में घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने की वृद्ध की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 75 वर्षीय लालचंद यादव के रूप में हुई है, मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए रए हैं।
मृतक 15 वर्ष पूर्व हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से रिटायर हुआ था, मूल रूप से भदोही जनपद के खम्हरिया इलाके का निवासी बताया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह मौके पर पहुचे और बताया घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने की वृद्ध की हत्या कर दी, मामले के जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं।