Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra Crime: ओबरा में बदमाशों का तांडव, चाय की दुकान पर बैठे युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला

सोनभद्र के ओबरा में आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra Crime: ओबरा में बदमाशों का तांडव, चाय की दुकान पर बैठे युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला

Sonbhadra: ओबरा थाना क्षेत्र के परियोजना अस्पताल के पास बीती रात एक युवक पर आधा दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियारों से किए गए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के दौरान कई 10 टांके लगाए गए हैं। घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला

घायल युवक मोनू ने सीएचसी चोपन में इलाज के दौरान बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में बात करने जा रहा था। वह परियोजना अस्पताल के पास एक चाय की दुकान पर बैठा था, तभी एक गाड़ी आई जिसमें 8-9 लड़के सवार थे। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने धारदार चाकू, हॉकी और पंच से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में मोनू के सिर में गंभीर चोट आई है, जिस वजह से उसे 10 टांके लगे हैं।

घटना के बाद मोनू किसी तरह परियोजना अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगे इलाज के लिए सीएचसी चोपन रेफर कर दिया। चोटों की वजह से मोनू का इलाज फिलहाल चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

घटना की सूचना मिलते ही मोनू के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ओबरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले भी इन्हीं बदमाशों ने मोनू पर हमला किया था और धमकी दी थी कि अगर वह पुलिस को शिकायत करेगा तो उसे फिर से मारा जाएगा। मोनू ने पुलिस को बताया कि वह हमला करने वाले आधे से ज्यादा लड़कों को पहचानता है।

प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

ओबरा पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Sonbhadra Crime: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

इलाके के लोग इस घटना से भयभीत हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं इलाके की सुरक्षा और लोगों की जान के लिए खतरा हैं। वे प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ कर कड़ी सजा देने की अपील कर रहे हैं ताकि इलाके में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।

Sonbhadra Crime: पहले कहासूनी फिर मारपीट अंत में ले ली जान… गांव में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला

Exit mobile version