

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, पुलिस को चैकिंग के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस ने गांजा बरामद कर तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, पुलिस को चैकिंग के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस ने गांजा बरामद कर तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं।
जनपद सीतापुर से जहां क्राइम ब्रांच व सयुंक्त पुलिस टीम ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दे थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान बाराभारी रेलवे क्रॉसिंग की तरफ से किया कैरेंस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया जिसमें 3 लोग सवार थे।
वही चालक द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस टीम ने घेर कर गाड़ी को रोका जब उनसे गाड़ी के कागज मांगे गए तो मौके पर कागज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग गई।
पुलिस को सूटकेस मिला जिसके अंदर अवैध गांजे के 9 बंडल थे, जिनका वजन 18 किलो 760 ग्राम था। अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गाड़ी के कागजात न होने के कारण गाड़ी को सीज किया हैँ।