हिंदी
बुलंदशहर जिले में निर्वाचन आयोग SIR (Special Issue Report) फॉर्म को लेकर सघन अभियान चला रहा है। शिकारपुर में एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने बूथों का दौरा कर मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने और जमा करने की प्रक्रिया समझाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर में SIR फॉर्म अभियान शुरू
Bulandshahr: बुलंदशहर जिले में निर्वाचन आयोग SIR (Special Issue Report) फॉर्म को लेकर सघन अभियान चला रहा है। शिकारपुर में एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने बूथों का दौरा कर मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने और जमा करने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि समय पर अपने स्थानीय BLO को फॉर्म जमा कराएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
एसडीएम शिकारपुर ने बूथ संख्या 148, 149, 62, 63, 162 और 163 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने BLO द्वारा भरी गई प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया। अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि SIR फॉर्म प्रक्रिया लगभग 60% पूरी हो चुकी है, जबकि 80% फॉर्म पहले ही कलेक्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शेष फॉर्म समय पर जमा करने की जिम्मेदारी मतदाताओं के साथ-साथ BLO की भी है।
बुलंदशहर ब्रेकिंग: जिले में #SIRफॉर्म को लेकर निर्वाचन आयोग का सघन अभियान। एसडीएम शिकारपुर अरुण कुमार वर्मा ने बूथों का दौरा कर मतदाताओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई। 60% प्रक्रिया पूरी, 80% फॉर्म कलेक्ट BLOs को सख्त निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई।#SIR #BulandshahrNews pic.twitter.com/FMq34DCIZY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 28, 2025
एसडीएम ने विशेष रूप से मतदाताओं से अपील की कि वे SIR फॉर्म को समय से भरकर अपने स्थानीय BLO को जमा करें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने और सभी योग्य मतदाताओं को मतदान में शामिल करने के लिए जरूरी है।
एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने सभी BLO को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे SIR फॉर्म की सही तरीके से जमा कराने में कोई लापरवाही न करें। अगर किसी BLO की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना आवश्यक है।
SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की सक्रियता के साथ-साथ जनता का सहयोग भी अहम है। बुलंदशहर जिले में निर्वाचन आयोग लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि मतदाता इस प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएं।
बुलंदशहर में SIR फॉर्म अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। मतदाता और अधिकारी मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि फॉर्म समय पर भरे और जमा हों। यह पहल निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।