

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मदरसों की कार्रवाई के विरोध में मदरसा संचालकों ने प्रदर्शन किया।
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मदरसों की कार्रवाई के विरोध में मदरसा संचालकों ने प्रदर्शन किया। साथ ही मनमानी कार्रवाई रोकने की मांग की।
क्या है पूरा मामला
जमीयत उलमा-ए-श्रावस्ती के बैनर तले मदरसा संचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने बताया कि वह उलमा के साथ डीएम अजय कुमार द्विवेदी से मिलने आई हैं। व्यस्त होने के कारण डीएम ने मदरसा संचालकों को मंगलवार की सुबह बुलाया है।
मदरसों को अवैध बताकर सील
इस दौरान जमीयत उलमा के जिला महासचिव मौलाना अब्दुल मन्नान काजमी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में कई मदरसे बिना कोई नोटिस दिए सील कर दिए गए। कई जगह जांच के लिए पहुंचे एसडीएम ने न तो कोई कागज देखा और न ही कुछ बताया और मदरसों को अवैध बताकर सील कर दिया। इस तरह की कार्रवाई से मदरसे में दी जा रही दीनी शिक्षा बाधित हो रही है।