

रायबरेली में कारोबारी पर मारपीट का आरोप लगा है। वहीं कारोबारी ने कहा कि कर्जा न देना पड़े इसके किया आरोप लगाया गया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित
Raebareli: रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेला खारा में एक व्यक्ति ने गुजरात के एक कारोबारी के ऊपर जबरन अपहरण करके मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं कारोबारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उससे डेढ़ लाख रुपया ले रखा है जो कि वह नहीं दे रहा है। इसी के चलते उसने उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मोनू वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तान ने उनसे एक लाख 50 हजार रुपया लिया हुआ है। जिसे उसने लिखित रूप में स्वीकार भी किया है। जिस पर गवाहों के भी हस्ताक्षर हैं। यह पैसा उसने पांच किस्तों में देने की बात कही थी। लेकिन जब वह यह पैसा नहीं दे पाया तो इस प्रकार का झूठा आरोप लगा करके उन्हें बदनाम कर रहा है।
वहीं गुरुवार को एसपी ऑफिस आये जब्बार पुत्र जाफर हुसैन निवासी ग्राम बेलाखारा थाना भदोखर ने बताया कि उसके पुत्र सुल्तान व मो० सैफ नमकीन बनाने के कारीगर हैं। सुल्तान व मो० सैफ गाँव के ही मोनू बाजपेई पुत्र राज कुमार बाजपेई जो कि महाराष्ट्र में नमकीन का कारोबार करते हैं। उसके बेटे मोनू बाजपेई के व्यापार में नमकीन बनाने का करीब पाँच वर्ष साल तक काम किये।
बीती 4 जुलाई 2025 को उसके बेटे वापस बेलाखारा में घर आ गये। तब से मोनू बाजपेई अपने मोबाइल नम्बर से उनके पुत्र सुल्तान को वापस पूना बुलाने व काम करने का दबाव बनाने लगे । साथ ही धमकी देने लगे कि अगर हमारे यहाँ काम नहीं करोगें तो जान से मरवा देगें। 15 जुलाई को जब उनके बेटे काम के लिए दिल्ली जा रहे थे। शाम को सुल्तान व मो० सैफ आटो से जा रहे थे तभी कलसहा के पास आटो खराब हो गया। जब उसके लड़के आटो से उतरे तो उसी समय एक चार पहिया गाड़ी में करीब पांच लोग आये और सुल्तान व मो० सैफ को जबरदस्ती सरहंगी से गाड़ी में बैठा लिया।
लड़को को सूरजकुण्डा गांव की और ले गये वहाँ उतार कर उसी में से किसी ने मोनू बाजपेई को वीडियो कालिंक की । उसके बाद लड़को को लात-घूंसों से बुरी तरह से मारते हुए वीडियों कालिंग पर मोनू बाजपेई को दिखाने लगे और कह रहे थे कि देखो इन लोगों को कैस हम लोग मार रहे हैं। इन लोगों को कहीं भी काम करने लायक नहीं छोड़ेगें। यह लोग फिर तुम्हारे पास काम करने पूना आयेगें फिर वहाँ से उसी गाड़ी में बिठा कर पच्चीसी भीट ले गये। वहाँ पर भी मारापीटा वीडियों कालिंग कर मोनू बाजपेई को मारते हुए दिखा कर मारापीटा।
गाँव के लोग दौड़े तो गाड़ी से सुल्तान व मो० सैफ को धकेल दिया जिसमें प्रार्थी के लड़को को बहुत चोटे आयी। प्रार्थी के लड़को का अपहरण किया गया था जब प्रार्थी के लड़को को गाड़ी से धकेल दिया तब प्रार्थी के लड़के सुल्तान ने अपने मोबाइल से फोन करके प्रार्थी को बताया तब प्रार्थी ने 112 नम्बर डायल किया तथा पार्थी मौके पर सवनई सरकारी बोरिंग के पास पहुँचा तो प्रार्थी के लड़के भयभीत व चोटहिल की दशा में मिले उसी समय पुलिस भी आ गयी वहाँ से प्रार्थी के लड़को सुल्तान व मो० सैफ को थाने लाया गया। मगर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी और न ही लड़को की कोई डाक्टरी करायी गयी। शिकायत कर्ता ने गाड़ी में एक आदमी जिसका नाम आजम पुत्र जुबैर निवासी ग्राम बेलाखारा थाना भदोखर जिला रायबरेली को पहचाना है उसी के द्वारा वीडियों कालिंग की जा रही थी तथा मारपीट भी की जा रही थी।
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।