

माल्देपुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ में अरुण गुप्ता गोलीकांड का दूसरा आरोपी पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी को गोली लगी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस मुठभेड़
बलिया: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की भोर में करीब चार बजे काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस मुठभेड़ में अरुण गुप्ता गोली कांड के दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली मार दिया जो आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने तत्काल घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
आरोपी की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम वह पता रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया कला थाना फेफना बताया। आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, चोरी की एक बाइक व नगद 2700 रुपया बरामद किया। वहीं एक आरोपी को पुलिस 28 मई 2025 को माल्देपुर में हुई मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी के विरुद्ध 25000 रुपए का इनाम भी रखा गया था।
बलिया : अरुण गुप्ता गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई
➡️दूसरे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, किया गिरफ्तार
➡️माल्देपुर मोड़ पर हुई मुठभेड़, पहले भाग निकला था आरोपी
➡️एक अन्य आरोपी को भी पहले मुठभेड़ में पकड़ चुकी है पुलिस @balliapolice @Uppolice #Ballia #Crime #UttarPradesh pic.twitter.com/LS3LlYAoHo— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 5, 2025
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोर
बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस एससी कॉलेज चौराहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार पहुंचा, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया। लेकिन वह रुकने के बजाय काजीपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक की ओर भागने लगा। अपने को घिरता देख उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी।
आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने तत्काल घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दे कि 28 मई 2025 को माल्देपुर पुलिस मुठभेड़ में शामिल था और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। वही एक आरोपी मुकेश कुमार सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी पियरौटा थाना रेवती बलिया को पुलिस 28 मई 2025 को माल्देपुर में हुई मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
बता दें कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों ने 21 मई 2025 को अरुण गुप्ता पुत्र स्व बृजकिशोर निवासी कासिम बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया को जान से मारने की नियत से गोली मार दिया था। जिनके विरुद्ध शहर कोतवाली में धारा 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत था। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण कृपाशंकर ने बताया कि बृहस्पतिवार की भोर में रेलवे क्रॉसिंग काजीपुरा के पास हुई मुठभेड़ में अरुण गुप्ता गोली कांड के