हिंदी
कानपुर देहात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर झींझक में भव्य एकता पदयात्रा आयोजित की गई। बीजेपी विधायक पूनम संखवार के नेतृत्व में यात्रा किशौरा से शुरू हुई। छात्र, नागरिक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन निजी स्कूल में सरदार पटेल को समर्पित विशेष आयोजन के साथ हुआ।
कानपुर देहात में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, जिले के कस्बा झींझक में मंगलवार को भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। रसूलाबाद की बीजेपी विधायक पूनम संखवार के नेतृत्व में किशौरा से शुरू हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। यात्रा का समापन झींझक कस्बे के एक निजी स्कूल में किया गया, जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा सरदार पटेल को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फोटो - बीजेपी विधायक पूनम संखवार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रागिनी भदौरिया, चेयरमैन अमित तिवारी "सोनू"
पदयात्रा में भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज, अवंतीबाई इंटर कॉलेज और सरस्वती शारदा विद्या मंदिर के छात्रों ने 90 मीटर लंबा विशाल तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक नारे लगाए—“जय हिंद”, “जय भारत”, “भारत माता की जय”—जिससे पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया। कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में लोगों ने पुष्पवर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने MLC बाबूलाल तिवारी को प्रतिमा की भेंट
समापन स्थल पर आयोजित सभा में विधायक पूनम संखवार, चेयरमैन अमित तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
जनसभा को संबोधित करने से पहले दीप प्रज्वलित किया गया
सभा को संबोधित करते हुए विधायक पूनम संखवार ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने जीवनकाल में लोगों को एकता का संदेश दिया और देश को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज भी हमें उनके सिद्धांतों को अपनाकर ‘एक रहें, नेक रहें’ का अनुसरण करना चाहिए।
कार्यक्रम में एमएलसी बाबूलाल तिवारी, अरुण पाल, पूर्व विधायक आर.पी. कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष फूलचंद्र कठेरिया, समाजसेविका रागिनी भदौरिया, लता तिवारी, अशोक कुमारी, जिला मंत्री के.पी. सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनमोल गुप्ता, संतोष प्रताप सिंह संतू, विभू राजपूत, प्रबुद्ध श्रमशील, सतपाल पाल पूर्व मंडल अध्यक्ष, योगेंद्र पाल सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।