

जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस पर फरेंदा में डीएम संतोष कुमार शर्मा का बड़ा आदेश दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी समस्या सुनते हुए
महराजगंज: जनपद में शनिवार को फरेंदा तहसील परिसर में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा उपजिलाधिकारी फरेंदा, मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान फरेंदा समेत अन्य क्षेत्र से लगातार आ रही राजस्व व भूमि विवाद संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और बड़ा निर्णय लेते हुए साफ निर्देश दिए कि सीमांकन के बाद लगाए गए पत्थरों को यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर उखाड़ता है तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग को ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम ने कहा कि सीमांकन की प्रक्रिया शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इससे जुड़े किसी भी तरह के कार्य में बाधा डालना कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि अब तक यह देखा जा रहा है कि कई मामलों में सीमांकन के बाद भी भूमाफिया या प्रभावशाली लोग पत्थर उखाड़कर भूमि पर फिर से कब्जा कर लेते हैं, जिससे विवाद की स्थिति बनी रहती है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस आदेश के बाद क्षेत्र के भूमाफियाओं और अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया है। डीएम के इस कदम की आम जनता में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस फैसले से अब उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और भूमि विवादों में जल्द समाधान संभव होगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी शिकायत का समाधान नहीं होता है और लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।