

उपनगरी सराय में लंबे समय से खराब पड़े शीतल जल नलों और टूटी पाइपलाइनों के चलते मोहल्ला वासियों में नाराजगी है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
मुख्य सचिव मोहम्मद रफ़ी खान के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। उपनगरी सराय तरीन के दरबार जामा मस्जिद और होज़ कटोरा मोहल्लों में लंबे समय से खराब पड़े शीतल जल नलों और टूटी पाइपलाइनों के चलते मोहल्ला वासियों में नाराजगी है। पानी की इस समस्या को लेकर तराई किसान यूनियन ने प्रदेश मुख्य सचिव मोहम्मद रफ़ी खान के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अधिकांश नल काफी समय से खराब पड़े हैं। इन नलों से न तो पानी आ रहा है और न ही उनकी मरम्मत की कोई व्यवस्था की गई है। तेज गर्मी में जहां लोगों को शीतल जल की सख्त जरूरत है, वहीं नगर पालिका की लापरवाही के कारण ये नल खुद 'प्यासे' बन गए हैं।
मुख्य सचिव मोहम्मद रफ़ी खान ने प्रदर्शन के दौरान कहा, "लोगों को मजबूरी में सड़क किनारे बिकने वाले महंगे पेय पदार्थ खरीदने पड़ रहे हैं। यह सीधे-सीधे जनता के साथ अन्याय है।" उन्होंने नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो प्रदर्शन और तेज होगा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार नगर पालिका को लिखित और मौखिक शिकायतें दे चुके हैं। यहां तक कि वार्ड के सभासदों से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एक सभासद का कथित बयान, "जिसे वोट दिया है, उसी से सही कराओ," लोगों में और अधिक आक्रोश का कारण बना है।
इसके अलावा, मोहल्ला वासियों ने बताया कि कई जगहों पर पानी की पाइपलाइनें फट चुकी हैं, जिससे हजारों लीटर पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है। एक ओर लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बहते पानी की अनदेखी नगर पालिका की उदासीनता को उजागर करती है।
तराई किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सभी खराब नलों की मरम्मत और पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं की गई, तो वे नगर पालिका कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय जनता ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि गर्मी में राहत मिल सके।