हिंदी
रामगोपाल यादव आज मैनपुरी पहुंचे। मैनपुरी पहुंचते ही उन्होंने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ SIR प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि SIR के मामले में पार्टी पूरी तरह से जनता को जागरूक कर रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज मैनपुरी पहुंचे। मैनपुरी पहुंचते ही उन्होंने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ SIR प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि SIR के मामले में पार्टी पूरी तरह से जनता को जागरूक कर रही है। रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन से SIR का समय तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने केवल एक हफ्ते का समय बढ़ाया। उन्होंने कहा, "BLO पर बहुत दबाव है, फॉर्म भरने का काम लगातार चल रहा है और कार्यकर्ता इसमें पूरी तरह से जुटे हुए हैं। हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा।"