Raebareli News: देशभर में अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार के लिए चर्चित बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने रविवार को उनके गांव डलई का पुरवा (बिरौली) पहुंचकर पूजा को 1,55,000 रुपये की आर्थिक सहायता और गुलदस्ता भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह सम्मान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से भेजा गया था।
धूल-रहित थ्रेसर मशीन का किया है आविष्कार
पूजा पाल ने किसानों की समस्या को समझते हुए एक धूल-रहित थ्रेसर मशीन तकनीक का नवाचार किया है, जिससे धान की मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल से किसानों को राहत मिलेगी। इस मशीन से न केवल स्वास्थ्य जोखिम कम होंगे, बल्कि खेतों में काम करने वालों की कार्यक्षमता भी बेहतर होगी। इस अभिनव तकनीक को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है और कई राज्यों के वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञ इससे प्रभावित हुए हैं।
“यह है असली प्रतिभा की पहचान”
सम्मान समारोह के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पूजा की उपलब्धि को ग्रामीण भारत की आवश्यकता से जुड़ा अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “पूजा पाल ने जो तकनीक विकसित की है, वह आम किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है। समाजवादी पार्टी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रही है।” उन्होंने पूजा के माता-पिता को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया और बाल वैज्ञानिक को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी और पूर्व एमएलसी राजेश यादव मौजूद रहे। इन सभी ने पूजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी बाल प्रतिभाओं को मंच देने और उनके नवाचारों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने की ज़रूरत है।
प्रेरणा बनी पूजा पाल
पूजा पाल की यह सफलता ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की एक मिसाल बन चुकी है। समाजवादी पार्टी द्वारा दिया गया यह सम्मान केवल एक छात्रा को नहीं, बल्कि उस सोच और लगन को सम्मानित करने की पहल है, जो गांवों से निकलकर देश की दिशा बदलने की क्षमता रखती है।

