हिंदी
नववर्ष पर लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ गोरखपुर के नेताओं की अहम बैठक हुई, जिसमें 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। संगठन को मजबूत करने, युवाओं और किसानों को जोड़ने और जनमुद्दों को चुनावी एजेंडे में लाने पर जोर दिया गया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूर्व गोरखपुर जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने की मुलाकात
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नववर्ष के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक चर्चा आयोजित हुई, जिसने 2027 के विधानसभा चुनावों की दिशा और दशा को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह विशेष मुलाकात 5 जनवरी 2026 को हुई, जिसमें गोरखपुर से जुड़े वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरों को आमंत्रित किया गया। चर्चा में शामिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने इसकी जानकारी बुधवार को दी।
इस चर्चा में समाजवादी पार्टी के गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव विशेष रूप से आमंत्रित रहे। उनके साथ रामआश्रय यादव (अंतरराष्ट्रीय पहलवान) और अशोक यादव (पूर्व उपाध्यक्ष, गोरखपुर) भी शामिल हुए। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ शुरू हुई यह बैठक जल्द ही 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर गहन रणनीतिक मंथन में तब्दील हो गई।
देवरिया जेल में बिगड़ी पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर; पढ़ें पूरी खबर
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता, युवाओं और किसानों को जोड़ने की रणनीति और पूर्वांचल, विशेषकर गोरखपुर क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को और सशक्त करने पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह भी विचार हुआ कि किस प्रकार जनसमस्याओं, महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने गोरखपुर की जमीनी राजनीतिक स्थिति से अखिलेश यादव को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में बदलाव की अपेक्षा तेजी से बढ़ रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामआश्रय यादव ने युवाओं और खेल जगत से जुड़े लोगों की अपेक्षाओं और उनकी राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया। अशोक यादव ने संगठनात्मक अनुभव साझा करते हुए स्थानीय स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने के सुझाव रखे।
Uttar Pradesh: बलिया में SP कार्यालय मार्ग पर धंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री, जिम्मेदार लापरवाह
बैठक में अखिलेश यादव ने सभी नेताओं से स्पष्ट कहा कि 2027 का चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि प्रदेश के भविष्य को नई दिशा देने का अवसर होगा। उन्होंने पूर्वांचल के नेताओं से आह्वान किया कि वे अभी से जनता के बीच सक्रिय रहकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत करें।