Rudraprayag: रुद्रप्रयाग में अवैध शराब की खेप के साथ 3 गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग जिले की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 May 2025, 6:30 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: जनपद की पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग थानों से चैंकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 158 बोतल अवैध शराब व 96 बोतल बीयर बरामद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना ऊखीमठ पर 1 और थाना अगस्त्यमुनि पर 2 मामले दर्ज किये हैं।

रुद्रप्रयाग में अवैध शराब की खेप पकड़ी

केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध तरीके से शराब का भण्डारण, विक्रय, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद पुलिस के स्तर से तीन अलग-अलग प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि को थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में एक व्यक्ति प्रेम सिंह भण्डारी पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम खोड पोस्ट बकसीर थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग के कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (120 बोतल मैकडॉवल्स/रॉय स्टैग व्हिस्की) एंव 04 पेटी बियर गॉड फादर (96 बोतल) की बरामदगी की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, आरक्षी दीर्घायु शुक्ला, आरक्षी पंकज आर्य, आरक्षी चालक गिरीश सिंह व होमगार्ड संजय कुमार शामिल रहे।

वहीं थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू सिंह, पुत्र लाल मणि, पुत्र लाल मणि सिंह, निवासी किंगक्रड मसूरी व मुगरा, कोटा नं0 5, थाना अवधि, जिला कालीकोट, नेपाल हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब व अभियुक्त मदन बहादुर शाही, पुत्र पूर्ण बहादुर शाही, निवासी ग्राम जुविधा, थाना खातलाघाट, प्रहारी, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता झोपड़ी बाजार, गौरीकुण्ड के कब्जे से 12 बोतल व 48 क्वार्टर (पव्वे) बरामद किये।

जनपद पुलिस की अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। यात्रा अवधि में अब तक जनपद पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के तहत कुल 09 मुकदमे दर्ज कर 591 बोतल शराब की बरामदगी की गयी।

पुलिस ने अभी तक 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और शराब परिवहन में प्रयुक्त हुए 2 वाहन सीज किये।

Location : 

Published :