हिंदी
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लूट का मामला सामने आया है। जिससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस मामले की जांच में जुटी(सोर्स-इंटरनेट)
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लूट का मामला सामने आया है। पूरा मामला ललितपुर के तालबेहट में एक शादी समारोह का है। जहां शादी में शामिल होने के लिए आ रहे दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।
उत्तर प्रदेश के बांदा में दंपती अपनी बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लुट-पाट की घटना को अंजाम दिया। वर्मा विहार के पास बाइक सवार तीन बदमाशओं ने दंपति को रोककर असलहा की नोक पर पत्नी के जेवरात और पर्स लूट कर भाग गए।
इस घटना के बारे में दंपति द्वारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने गहनता से जांच को शुरु किया। पुलिस ने दंपति को आश्वासन देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द आरोपियों को खोज निकालेंगें
इस लूट की घटना के संदर्भ में पुलिस ने जांच को शुरु किया। पुलिस बदमाशों को खोजने का निरंतर प्रयास कर रही थी लेकिन अपराधी के बारे में कोई भी जानकारी नही मिली। पुलिस को इस जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला । जिसमें ये पूरा घटना कैद हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि बाइक सवार तीन बदमाश भाग रहे थें। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को खोजने का प्रयास कर रही है।
ललितपुर में 6 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें शादी समारोह से लोट रहे दंपति के साथ लूट की घटना हो गई थी। आरोपियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र, झुमकी और हाथ में लिए पर्स को छीनकर बाइक सवार गो बदमाश भाद गए।
ललितपुर में 1 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे सुवक से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश पीड़ित से 1.70 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। पुलिस अभी भी इस शातिर चोर को ढुंढ रही है।