

आगरा में लुटेरी दुल्हन ने एक परिवार को शिकार बनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
Symbolic Photo
आगरा: आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित सीतानगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता शादी की पहली ही रात ससुराल से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़िता कुसुमा देवी ने बताया कि वह अपने बेटे के विवाह के लिए लड़की की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात जयप्रकाश नामक एक व्यक्ति से हुई। जिसने खुद को बिचौलिया बताया। जयप्रकाश ने शादी तय कराने के लिए शर्त रखी कि पूरा विवाह खर्च लड़के वालों को ही उठाना होगा। इस शर्त पर सहमति बनने के बाद जयप्रकाश ने 4 मई को शादी कराने के लिए 1.20 लाख रुपये लिए थे।
कैसे घर से भागी?
उसी दिन शाम को नगला पदी के महादेव मंदिर में उनके बेटे की शादी कराई गई। विवाह सम्पन्न होने के बाद दुल्हन को पूरे रीति-रिवाज के साथ विदा कराकर घर लाया गया। लेकिन रात करीब दो बजे जो हुआ, उसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। दुल्हन ने अपने नवविवाहित पति को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर घर में रखे लगभग 1.30 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात लेकर चुपचाप फरार हो गई।
बिचौलिये से बात की तो...
अगले दिन जब परिजनों को स्थिति का पता चला तो उन्होंने तत्काल बिचौलिये जयप्रकाश से संपर्क किया, लेकिन उसने दूसरी शादी कराने का आश्वासन देकर बात को टालने की कोशिश की। इस पर परिवार को शक हुआ कि यह एक सुनियोजित साजिश हो सकती है, जिसमें शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाला कोई गिरोह सक्रिय है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने बिचौलिये जयप्रकाश, फरार दुल्हन और अन्य तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस संबंध में एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला शादी के नाम पर ठगी का प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह मामला लुटेरी दुल्हन से जुड़ा है।