Road Accident: मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे पर बेकाबू डंपर ने मचाया कहर, किशोर की हुई मौत अन्य घायल

हरिद्वार स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार और बेकाबू खनन डंपर की कहर से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 14 May 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

मुरादाबाद: हरिद्वार स्टेट हाईवे पर बुधवार यानी आज सुबह करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा कांठ थाना क्षेत्र में कंबोडिया होटल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार और बेकाबू खनन डंपर ने सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान सड़क किनारे टहल रही एक युवती भी डंपर की चपेट में आ गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, कांठ थाना क्षेत्र के रहने वाले महमूद कलमी तरबूज लदे ट्रैक्टर ट्राली से फल मंडी जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में वारिस अली, अहमदउद्दीन, सरताज और 15 वर्षीय इस्माईल सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर कंबोडिया होटल के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्राली में सवार इस्माईल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाईवे पर मचा हड़कंप

इतना ही नहीं, हादसे की चपेट में हिमानी नामक युवती भी आ गई, जो सुबह टहलने के लिए निकली थी। हादसे की खबर मिलते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस्माईल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर और क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मुरादाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा,बेकाबू डंपर ने मचाया कहर

परिजनों में मचा कोहराम

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इस हादसे की खबर जैसे ही घायलों के परिजनों को मिली, उनके घरों में कोहराम मच गया।

खनन वाहनों को ठहराया जिम्मेदार

स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए ओवरलोड और बेतरतीब दौड़ते खनन वाहनों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 14 May 2025, 11:56 AM IST

Related News

No related posts found.