

मुरादाबाद में बेकाबू एर्टिगा कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
घायल युवक (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
मुरादाबाद: मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बेकाबू एर्टिगा कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कुंदरकी थाना क्षेत्र के गुलर गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब 20 वर्षीय मुस्तफा निवासी चेट्टीपुर, अपने काम से हाईवे किनारे खड़ी दिल्ली वाली बस से कपड़े उतरवाने जा रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मुस्तफा जैसे ही सड़क पार कर रहा था, बिलारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुस्तफा सड़क पर गिर पड़ा और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर कुंदरकी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है, साथ ही कार चालक को भी हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार की तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की वजह बनी।
घटना की जानकारी मिलने पर घायल मुस्तफा के चाचा जैनुल ने बताया कि उनका कुंदरकी में जींस की पैंट सिलने का कारखाना है, जहां मुस्तफा भी काम करता है। हादसे के वक्त वह दिल्ली से आए कपड़े उतारने के लिए गुलर गया हुआ था। उन्होंने बताया कि मुस्तफा कामकाजी और मेहनती युवक है, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
No related posts found.