

दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ भीषण हादसा, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
वाहनों की जोरदार टक्कर से हुआ हादसा ( सोर्स - इंटरनेट )
महोबा: महोबा जिले में शनिवार को विस्फोटकों से भरी वैन और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिजहरी और बारा के बीच हुई दुर्घटना के दौरान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी जा रही विस्फोटकों से भरी वैन सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया, "टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया। जिससे उनके चालक केबिन में फंसकर मौके पर ही मर गए। जबकि उनमें सवार दो क्लीनर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।"
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया, "दुर्घटना में मारे गए विस्फोटक वैन के चालक की पहचान घटहरी निवासी तेज कुमार प्रजापति (35) के रूप में हुई है। डीसीएम के चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।"
महोबा में एक और दुर्घटना महोबा में ननौरा गांव के पास पांच दिन पहले एक अन्य दुर्घटना में मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का आकलन करने और राहत कार्यों में समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास हुई। हमें कार और बाइक के बीच टक्कर की सूचना मिली और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। महोबा में एक और दुर्घटना पिछले महीने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में एक ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि यह घटना कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छानी मोड़ के पास हुई, जब कैटरिंग सर्विस में काम करने वाले युवकों का एक समूह पास के बरबई गांव में एक शादी समारोह खत्म करके अपने घर लौट रहा था।