Road Accident: मुरादाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत

मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर बिलारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 21 May 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: बुधवार दोपहर मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर बिलारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा और मिनी मेट्रो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मिनी मेट्रो को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना अमरपुर काशी स्थित ग्रामोंदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान के पास हुई, जहां एमए की प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही सहसपुर निवासी चांदनी (23), मोहल्ला अब्दुल्लाह निवासी शबनम (22) और बड़ा बाजार की फरहा, मिनी मेट्रो में सवार होकर चालक राजू के साथ कॉलेज जा रही थीं। रास्ते में खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मिनी मेट्रो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मिनी मेट्रो पलट गई और सभी यात्री दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े।

चांदनी और शबनम की मौके पर ही मौत

घटना में चांदनी और शबनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फरहा और चालक राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई

पुलिस ने मौके से डंपर और मिनी मेट्रो को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया है और चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मृत छात्राओं के घरों में घटना की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के कारणों की गहराई से जांच

थाना प्रभारी बिलारी ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जहां चालकों की लापरवाही से लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। इसपर प्रशासन से शख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

 

Location : 

Published : 

No related posts found.