गोरखपुर में ईद-उल-जुहा नमाज के लिए जाने से पहले पढ़े ये खबर, यहां रहेगा यातायात डायवर्जन

गोरखपुर में ईद-उल-जुहा नमाज के लिए यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 9:04 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: ईद-उल-जुहा के पावन पर्व पर 7 जून 2025 को सुबह 6:00 बजे से गोरखपुर महानगर के विभिन्न मस्जिदों और जामा मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर शांति, कानून-व्यवस्था और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात डायवर्जन और प्रतिबंध की व्यवस्था लागू की है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार यह व्यवस्था सुबह 6:00 बजे से नमाज की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।यातायात पुलिस के अनुसार, जामा मस्जिद घण्टाघर की ओर जाने वाले शाहमारूफ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन नमाज के दौरान प्रतिबंधित रहेगा।

इसी तरह, अलहदादपुर से घण्टाघर की ओर रायगंज होते हुए, नॉर्मल टैक्सी स्टैंड से घण्टाघर, और रेती चौराहा से घण्टाघर की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इलाहीबाग चौराहा से बहरामपुर बंधे की ओर, करमचंद चौराहा से बहरामपुर, और हुमायूंपुर ओवरब्रिज से गोरखनाथ की ओर सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।

बरफखाना से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी; उन्हें लालडिग्गी बंधे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले वाहनों को विजय चौराहा या तरंग टॉकीज के रास्ते भेजा जाएगा,

जबकि जटाशंकर से हजारीपुर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। टीपी नगर चौराहा से नॉर्मल टैक्सी स्टैंड, तुर्कमानपुर, घण्टाघर, और घोष कंपनी की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी।फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले वाहनों को बरगदवा तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

उन्हें इंडस्ट्रियल मोड़, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजान्ची चौराहा, असुरन चौराहा, और मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के रास्ते जाना होगा। गोरखपुर से फरेन्दा जाने वाली सवारी गाड़ियां और निजी बसें रेलवे स्टेशन, विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज, जेल बाईपास, असुरन चौराहा, और खजान्ची होते हुए बरगदवा जाएंगी।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सहयोग करने की अपील की है। आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम (9454405155) पर संपर्क किया जा सकता है।

Location : 

Published :