Site icon Hindi Dynamite News

Rampur News: रामपुर में पुलिस मुठभेड़, गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ कालिया ढेर

गोरखपुर में हुए छात्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ कालिया को रामपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Rampur News: रामपुर में पुलिस मुठभेड़, गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ कालिया ढेर

Rampur: गोरखपुर में हुए छात्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ कालिया को रामपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध गतिविधियों के चलते जब एक बाइक सवार को रोका गया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामपुर में पुलिस मुठभेड़: एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर जुबैर उर्फ कालिया ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब गोरखपुर में छात्र दीपक की झड़प पशु तस्करों से हो गई थी, जिसमें उसकी हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड के बाद जुबैर पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था और वह फरार चल रहा था।

IND vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगा भारत

पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। मुठभेड़ के बाद मौके पर डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज, डीएम जोगिंदर सिंह, और एसपी विद्यासागर मिश्रा भी पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

डीआईजी मुनिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”जुबैर उर्फ कालिया गोरखपुर के छात्र हत्याकांड का वांछित आरोपी था। काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।”

Gorakhpur News: आईटीएम गीडा में छात्रों का प्रदर्शन, कालेज प्रबंधन पर लगाये ये गंभीर आरोप

रामपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इससे न केवल गोरखपुर छात्र हत्याकांड के एक अहम अध्याय का अंत हुआ है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

Exit mobile version