

अवैध रुप से चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
ई- रिक्शा चालकों को खिलाफ एक्शन (सोर्स-इंचरनेट)
रामपुर: ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने अवैध रुप से ई-रिक्शा वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। परिवहन विभाग की तरफ से ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक एक माह के अंदर लगभग 299 रिक्शा पर कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी कार्रवाई जारी रखते हुए लगातार इस अभियान के तहत चेकिंग की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से जो अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत अबतक 299 रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 189 ई-रिक्शा का चलान कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया जबकि 110 वाहनों को सीज कर दिया गया क्योंकि पंजीयन नंबर नहीं दिखाई दे रहा था। उन्होने बताया कि यह कार्रवाई हमारी टीम की तरफ से रोज चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई से अवैध ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए की गई है। अवैध रुप से चल रहे ई-रिक्शा वालों की वजह से यातायात में भी बाधा आती है, अन्य लोगों को कई-कई घंटे ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।
यह कार्रवाई शाहबाद रोड, रोडवेज स्टेशन, सिविल लाइंस पर चेकिंग अभियान के दौरान किया है। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग के साथ बिना फिटनेस वाहनों के चालान और सीज की कार्रवाई की जा रही है। इससे न सिर्फ भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी जरुरी है। खासकर स्कूलों के बाहर, रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्रों में इनकी मनमानी से आमजन को काफी परेशानी होती है। इन्हें नियंत्रित करने और पंजीकृत ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है।
जो अफसर अभियान में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान को पुलिस विभाग और जिला प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। ये कदम आमजन की सुविधा के लिए उठाये गये।