हिंदी
रायबरेली में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की। सूची से 3.48 लाख से अधिक नाम हटाए गए हैं। छूटे हुए मतदाताओं और आपत्तियों के निस्तारण के लिए 6 जनवरी से 6 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर
Raebareli: रायबरेली जनपद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद बड़ा बदलाव सामने आया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आईटीआई ग्राउंड में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करते हुए आपत्ति और दावे दर्ज कराने के विशेष अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 6 जनवरी से 6 फरवरी तक पूरे जिले में चलाया जाएगा, जिससे छूटे हुए योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल किया जा सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 3,48,867 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से बाहर हुए हैं। इसके पीछे कई कारण सामने आए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, 5,738 मतदाताओं ने एसआईआर फॉर्म नहीं भरा, 76,119 मतदाता सत्यापन के दौरान नहीं मिले, 29,336 नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए, 1,70,508 मतदाता जिले या क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित हो चुके हैं और 67,808 मतदाताओं का निधन हो चुका है। इन कारणों से मतदाता सूची को अद्यतन करने की आवश्यकता पड़ी।
उत्तर प्रदेश में जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची, 12.55 करोड़ मतदाता; 2.88 करोड़ हटाए गए नाम
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्पष्ट किया कि जिन नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित कोई आपत्ति है या जिनका नाम गलती से छूट गया है, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और हर पात्र मतदाता को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
यह अभियान जिले की 980 ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है। इसके लिए 1510 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।
DN Exclusive: लखनऊ में सीएम योगी की प्रेस वार्ता की बड़ी बातें, जानिए क्या-क्या कहा?
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा, एसआईआर के बाद जो ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई है, उसमें सुधार का पूरा अवसर दिया जा रहा है। सभी नागरिक समय रहते अपनी आपत्ति या दावा दर्ज कराएं, ताकि अंतिम सूची पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित बनाई जा सके।
प्रशासन का मानना है कि शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूत नींव होती है। इस अभियान से न केवल गलत नाम हटेंगे, बल्कि नए और योग्य मतदाताओं को भी सूची में शामिल किया जा सकेगा।