रायबरेली तहसील दिवस! डीएम, एसपी ने सुनी समस्यांए, तत्काल निस्तारण का दिया निर्देश

रायबरेली तहसील दिवस में कुल 85 शिकायतें आयीं जिनमे से 9 का तत्काल निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के सामने बिजली,पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य, राजस्व, राशन व सिंचाई आदि से संबंधित शिकायत आईं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तहसील लालगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी के सामने बिजली,पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य, राजस्व, राशन व सिंचाई आदि से संबंधित शिकायत आईं। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। भूमि विवाद और राजस्व से संबंधित मामलों में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए। निर्णय लेने से पहले दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। कार्यवाही नियमानुसार ही सुनिश्चित कराई जाए।

लालगंज समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने कुल 85 शिकायते आयीं जिनमें से नौ का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिनमें राजस्व 36, पुलिस 23, विकास 09, समाज कल्याण 01 सहित अन्य 16 मामलें आयें।

सदर तहसील में कुल 90 मामले आए जिनमें से 11 का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। महाराजगंज तहसील में 36 मामले आए छह का मौके पर ही निस्तारण हुआ। ऊंचाहार तहसील में 36 मामलें आयें तीन का तत्काल निस्तारण किया गया। तहसील डलमऊ में 41 मामले आए जिनमें से सात का निस्तारण हुआ। सलोन तहसील में 89 शिकायतें आयीं जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण हुआ।

सोते रहे जिमेदार अधिकारी

शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी लोगों की समस्या और फरियाद सुन रहे थे वहीं उनकी आंखों के सामने राजस्व विभाग के कर्मचारी लोग अपने टेबल पर सोते हुए और रील को मोबाइल में देखते हुए कैमरे में कैद हो गए।

आपको बताते चलें आज शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चल रहा था। उनके साथ क्षेत्राधिकार सदर तहसीलदार नयाब तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी लोग मौजूद थे और क्षेत्र से आई हुई राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों को जनसुनवाई में सुन रहे थे वहीं दूसरी ओर तहसील दिवस में मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी अपनी टेबलों पर सोते हुए और रील को देखते हुए देखे जा सकते थे।

जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक ओर उच्च अधिकारी जिम्मेदारी से लोगों की फरियादों को सुन रहे थे वही बिना डर के कर्मचारी लोग रील देखने और सोने में व्यस्त थे या कोई पहला मामला नहीं है जब तहसील में तहसील दिवस के समय कर्मचारी आराम फरमाते या मोबाइल में गेम खेलने या वीडियो देखते पहले भी नजर आ चुके हैं. इससे यह सब जाहिर होता है कि कर्मचारियों के अपने अधिकारियों से कोई भी डर नहीं है.

Location : 

Published :