

रायबरेली में थाना बछरावां में तैनात एक दरोगा पर कुछ दबंगो ने हमला करके घायल कर दिया।। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की खबर
ढाबे पर दारोगा से मारपीट
रायबरेली: सड़क जाम खुलवाने गए दरोगा पर दबंगों ने हमला कर दिया। दरोगा किसी तरह थाने पहुंचे। मामला 18 जून बुधवार दोपहर 1:00 बजे का है। दरोगा की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना मंगलवार रात्रि 9:00 के आसपास की बताई गई है। बेखौफ दबंग की हाइवे पर लगे जाम को खुलवा रहे दरोगा से कहासुनी हो गई । कहासुनी इतनी बड़ी की देखते ही देखते दबंगों ने दरोगा को सड़क पर गिराकर लात घुसो से पीटना शुरू कर दिया । घटना में दरोगा को चोटें आई हैं ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बछरावां थाने में तैनात उपनिरीक्षक जितेश सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार रात चुरुवा चौकी जा रहे थे । तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर नीमटीकर गांव के पास मौजूद बाबा ढाबा पर एक ट्रक को उन्होंने खड़ा देखा । जिसके चलते जाम लगा हुआ था । वह जाम खुलवाने लगे । दरोगा का आरोप है की तभी गांव में स्थित ढाबा संचालक रोहित व उनके साथी कार्य में बाधा डालने लगा । मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे । फिर जान से मारने की नियत से गला दबा दिया ।
कुछ ही देर में उक्त लोग पेट व सीने पर लात घूसों व थप्पड़ों से पीटने लगे । वर्दी उतरवा देने की धमकी भी है । जिससे दरोगा को गंभीर चोटें आई हैं। किसी तरह दरोगा जब उनके चंगुल से छूटा । तो उसने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
उपनिरीक्षक जितेश सिंह की तहरीर पर रोहित कुमार , मोहित कुमार पुत्रगण अशोक कुमार , बाबुल उर्फ अनुज पुत्र शिव पलटन , नवनीत पुत्र चंद्रशेखर , गोलू पुत्र बबलू , आकाश पुत्र उमेश निवासीगण नीमटीकर पर केस दर्ज किया गया है।
इंचार्ज थाना प्रभारी जीवन जोशी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। अभियुक्त रोहित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्य नामित अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।