Raebareli News: SP यशवीर सिंह ने मिशन शक्ति केन्द्र का किया रियलिटी चेक, मिली थी ये शिकायत

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को यह शिकायत मिली थी की पुलिस मुख्यालय से बीते सितंबर माह में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर दिए गए सीयूजी नंबर अभी तक एक्टिवेट नहीं हुए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 December 2025, 8:20 PM IST

Raebareli: रायबरेली में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत जिले के बीस थानों को मिले सीयूजी नम्बर का आज एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने रियलिटी चेक किया है। इस रियलिटी चेक में भदोखर थाना पास हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को यह शिकायत मिली थी की पुलिस मुख्यालय से बीते सितंबर माह में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर दिए गए सीयूजी नंबर अभी तक एक्टिवेट नहीं हुए हैं।

Raebareli Weather: रायबरेली में कड़ाके की ठंड का कहर, प्रशासन ने रैन बसेरों को लेकर की ये खास तैयारी

इसी शिकायत पर एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने भदोखर थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के सीयूजी नंबर पर कॉल किया था। कॉल किए जाने पर फोन उठाया गया और पुलिस अधीक्षक से बात भी हुई। मिशन शक्ति फेस 5 राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।

Raebareli: दैवीय आपदा प्रभावितों को मिला मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, लोगों के चेहरे पर आई खुशी

इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को थाने पर त्वरित न्याय मिले इसके लिए प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं । यहां तैनात यहां तैनात पुलिस कर्मी आए हुए मामलों की विवेचना ठीक वैसे ही करेंगे जैसे थाने करते हैं । इसके अलावा यह केंद्र वन स्टॉप सेंटर और लोक अदालत से भी सीधे संपर्क में रहेगा जिससे कि महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके। मिशन शक्ति केंद्र में महिलाओं से जुड़े अपराधों के साथ साथ जिन मामलों में शिकायतकर्ता महिला है उन मामलों की भी एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 December 2025, 8:20 PM IST