रायबरेली: शटरिंग व्यवसायी की मौत, दो दिन पहले छत से गिरकर हुए थे गंभीर रूप से घायल

गदागंज थाना क्षेत्र के विशुन दासपुर गांव में शटरिंग व्यवसायी इंद्रसेन यादव (32) की मौत हो गई। दो दिन पहले छत से गिरकर घायल हुए इंद्रसेन को लखनऊ से प्रयागराज ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 December 2025, 8:36 PM IST

Raebareli: जनपद में एक शटरिंग व्यवसायी की छत से गिरकर मौत हो गई। व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाही के लिये पुलिस ने भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गदागंज थाना क्षेत्र के विशुन दासपुर मजरे सुदामापुर गांव का है। यहाँ के निवासी इंद्रसेन यादव (32 वर्ष) पुत्र राम शंकर की रविवार को इलाज के लिए लखनऊ से प्रयागराज ले जाया जा रहा था, रास्ते में उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक इंद्रसेन यादव पेशे से शटरिंग व्यवसाई थे।

क्या है पूरा मामला 

दो दिन पहले मुतवल्लीपुर गांव में निर्माणाधीन मकान पर शटरिंग का कार्य देखते समय पैर फिसल जाने से वे छत से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

Raebareli Crime: एक दिन में दो चोरियां, बेखौफ बदमाश की कारस्तानी CCTV में कैद; पुलिस अलर्ट

जहां हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। रविवार को प्रयागराज ले जाते समय जगतपुर के पास ही उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी अर्चना यादव और 5 वर्षीय पुत्र अभिनय यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।

मखदूमपुर चौकी इंचार्ज प्रकाश पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि व्यवसायी की छत से गिरकर हुई गंभीर चोटों के चलते आज मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं आज महराजगंज क्षेत्र में असनी मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज में भर्ती कराया गया है।

Raebareli News: संदिग्ध हालत में लगी टायर की दुकान में आग, लाखों रुपये का सामान खाक

दोनों घायलों की हालत चिंताजनक

यह हादसा एक अज्ञात बाइक सवार से टक्कर के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों की पहचान महराजगंज के राघोपुर निवासी 18 वर्षीय शनि पुत्र राम प्रकाश और पखनपुर निवासी 17 वर्षीय अंकुल कुमार पुत्र रामराज के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 8:36 PM IST