रायबरेली में चार दिन ठप रहेगा बैनामा कार्य, जानिये कब तक नहीं करवा सकेंगे काम; क्या है कारण?

अगर आप रायबरेली में नई संपत्ति खरीदने या उसका बैनामा कराने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल कुछ दिन इंतजार करना होगा। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने घोषणा की है कि 8 से 11 नवंबर तक जिले में रजिस्ट्री का काम पूरी तरह बंद रहेगा। आईये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है।

Raebareli: अगर आपने हाल ही में कोई संपत्ति खरीदी है और उसका बैनामा कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रायबरेली जिले में आगामी 8 नवंबर से 11 नवंबर तक चार दिनों के लिए संपत्तियों की रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी उप निबंधक कार्यालय में संपत्ति का बैनामा या अन्य पंजीकरण नहीं हो सकेगा।

क्यों बंद रहेगा रजिस्ट्री का काम

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अनुसार, विभाग का ऑनलाइन पोर्टल वर्तमान में एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर पर कार्यरत है। अब इसे और बेहतर प्रदर्शन व सुरक्षा के लिए नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह तकनीकी प्रक्रिया चार दिनों में पूरी की जाएगी। इसी कारण 8 से 11 नवंबर तक सभी उप निबंधक कार्यालयों में ऑनलाइन सिस्टम बंद रहेगा।

सब रजिस्ट्रार सदर बृजेश पाठक ने बताया कि इस अवधि में शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार तक कोई रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। सर्वर मेंटेनेंस और डेटा ट्रांसफर के बाद पोर्टल और भी तेज़ और सुरक्षित होगा।

महिला की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप; पढ़ें पूरी खबर

प्रदेशभर में सर्वर की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद

अधिकारियों के मुताबिक, हाल के महीनों में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के सर्वर की धीमी गति से कामकाज प्रभावित हो रहा था। रजिस्ट्री करने आने वाले लोगों को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड और सत्यापन में काफी समय लग रहा था। कभी-कभी सर्वर ठप पड़ने से पूरे दिन का काम बाधित हो जाता था।

मेघराज सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड में स्थानांतरित करने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। अब रजिस्ट्री प्रक्रिया तेज़ी से पूरी हो सकेगी और ग्राहकों को दस्तावेज़ अपलोड में केवल कुछ मिनट ही लगेंगे।

UP सरकार सख्त: बाहर की दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर्स पर होगी कड़ी कार्रवाई, लेकिन क्यों?

लोगों को मिलेगी सुविधाजनक सेवा

सब-रजिस्ट्रार बृजेश पाठक ने बताया कि, “सर्वर शिफ्टिंग के बाद सिस्टम पहले से अधिक आधुनिक और उपयोगकर्ता-हितैषी हो जाएगा। पहले जहां डॉक्यूमेंट अपलोड होने में 20-30 मिनट लगते थे, वहीं अब यह प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों से अपील है कि वे इन चार दिनों के दौरान रजिस्ट्री की योजना न बनाएं। 12 नवंबर से कार्यालयों में कामकाज सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

लाभार्थियों में उम्मीद की लहर

इस निर्णय से जहां चार दिनों तक अस्थायी असुविधा रहेगी, वहीं तकनीकी सुधार के बाद लोगों को दीर्घकालिक सुविधा मिलेगी। रियल एस्टेट एजेंटों और संपत्ति क्रेताओं ने कहा कि यदि नया सर्वर रफ्तार बढ़ाता है, तो ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया और भी पारदर्शी व समय-बचत करने वाली बन जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 November 2025, 6:54 PM IST

Related News

No related posts found.