Raebareli Protest: स्वदेशी अपनाने के लिये व्यापारियों ने प्रदर्शन, विदेशी वस्तुओं का किया बहिष्कार

स्वदेशी अपनाने के लिये रायबरेली में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया साथ ही विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया। स्वदेशी जागरण यात्रा जो वैदिक इंटर कॉलेज से आरंभ होकर बस स्टेशन, कचहरी रोड, कोतवाली, घंटाघर, रामकृपाल तिराहा होते हुए सुपरमार्केट पहुंची जहां पर विदेशी उत्पाद कोल्ड ड्रिंक को सड़क पर बहाकर विरोध प्रदर्शित किया गया।

Raebareli: रायबरेली में आज रायबरेली में स्वदेशी जागरण में स्वावलंबी भारत अभियान की प्रोत्साहन यात्रा का आगमन हुआ। यात्रा में शहर के प्रमुख व्यापारी संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संरक्षक संदीप जैन व महेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, बसंत सिंह बग्गा, मनोज गुप्ता आदि अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व जे डी द्विवेदी जी उपस्थित रहे। लखनऊ से प्रांत संयोजक अमित सिंह क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव  राजीव श्रीवास्तव, कुलदीप खरे की आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लिया। स्वदेशी जागरण यात्रा जो वैदिक इंटर कॉलेज से आरंभ होकर बस स्टेशन, कचहरी रोड, कोतवाली, घंटाघर, रामकृपाल तिराहा होते हुए सुपरमार्केट पहुंची जहां पर विदेशी उत्पाद कोल्ड ड्रिंक को सड़क पर बहाकर विरोध प्रदर्शित किया गया।

इससे पूर्व वैदिक इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में बच्चों में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया व प्रोत्साहन पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुभव श्याम श्रीवास्तव व जिला समन्वयक रोहित बाजपेई रहे।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 September 2025, 1:26 PM IST