सरेनी के शहीद स्मारक की समस्याओं को लेकर लोगों ने शुरू किया सरेनी सत्याग्रह। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सरेनी क्षेत्र में जनहित की समस्याओं को लेकर नागरिकों का सब्र अब जवाब देने लगा है।

धरने पर बैठे लोग
Raebareli: रायबरेली के सरेनी क्षेत्र से एक खबर सामने आई है जहां वर्षों से लंबित पड़ी बुनियादी समस्याओं को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शहीद स्मारक में शांतिपूर्ण तरीके से ‘सरेनी सत्याग्रह’ का आयोजन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सरेनी क्षेत्र में जनहित की समस्याओं को लेकर नागरिकों का सब्र अब जवाब देने लगा है। इसी के तहत सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर अपनी आवाज बुलंद की।
Raebareli News: रायबरेली में सिस्टम पर सवाल, डीएम पेशकार के खिलाफ प्रदर्शन
धरने पर बैठे लोगों ने पानी, सड़क, शहीद स्मारक, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं की बदहाली को उजागर किया। सरेनी में पानी की टंकी सालों से बंद पड़ी है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं और सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन प्रशासन सुन नहीं रहा। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में बंद पड़ी पानी की टंकी को चालू करना, सरेनी–पूरे पांडेय मार्ग का पुनर्निर्माण,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती,बाजार में सार्वजनिक शौचालय और शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की मांग शामिल हैं।
Raebareli News: फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान चलाया
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव तिवारी संगम ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है।हम सिर्फ अपने हक की बुनियादी सुविधाएं मांग रहे हैं। जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक हमारी आवाज जारी रहेगी। सत्याग्रह में कांग्रेस पार्टी के कायकर्ताओं और युवाओं की भागीदारी भी देखने को मिली।लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस जनआंदोलन पर कब तक संज्ञान लेता है।