Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: पुलिसकर्मी का अश्लील ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली जनपद में एक ऑडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी युवक से अश्लील बातें कर रहा है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Raebareli News: पुलिसकर्मी का अश्लील ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुछ पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की कार्यशैली को धूमिल करने का काम कर रहे है। जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 में तैनात एक पुलिसकर्मी का ऑडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक से अश्लीलता की हदें पार कर दी जा रही है।

सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ तेजी से वायरल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी द्वारा एक स्थानीय युवक से फोन पर बातचीत हो रही है। बातचीत के दौरान पुलिसकर्मी युवक से अश्लील बातें कर रहा है।

जिम्मेदार अधिकारियों के बारे में की अभद्र टिप्पणी
साथ ही वह पुलिसकर्मी जिम्मेदार अधिकारियों के बारे में भी अभद्र टिप्पणी कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल ऑडियो में किसी महिला सिपाही को आर्केस्ट्रा में डांस करवाने का भी जिक्र हुआ है और उसके खिकाफ़ अशोभनीय टिप्पणी भी की जा रही है।

पुलिसकर्मी जिले एसपी की छवि को रहे थे खराब
ऐसे में साफ है कि पुलिसकर्मी जिले एसपी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। उसके बाद से ही ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। डायल 112 प्रभारी जावेद अख्तर का कहना एसपी साहब के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने इस मामले में कहा कि ऑडियो में दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है। बाकी पुलिसकर्मी द्वारा की गई बातों के ऑडियो की जांच क्षेत्र अधिकारी डलमऊ द्वारा की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सूत्र में हुआ बड़ा खुलासा
सूत्र बता रहे हैं कि जगतपुर थाने में तैनात एक सिपाही का यह ऑडियो है। फोन करने वाले युवक को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की। इसके अलावा ऑडियो में पुलिसकर्मी युवक से सभी बातें रिकॉर्ड करने के लिये कह रहा है। फिलहाल मामले में क्या सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Exit mobile version