Raebareli News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, युवती को टक्कर मारकर भागा बाइक सवार

रायबरेली में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, युवती को टक्कर मारकर भगा बाइक सवार। सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस बल व लालगंज पुलिस ने मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीँ मृतक युवक के पिता ने जागेश्वर ने बताया कि शौच के लिए आया लेकिन ट्रेन को नही देख पाया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 December 2025, 3:31 PM IST

Raebareli: रायबरेली जिले के लालगंज में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे झाऊलाल मजरे बहाई गांव का रहने वाला युवक अमरेश पुत्र जागेश्वर यादव शुक्रवार की शौच के लिए गया था। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी उसके घर दी गई तो हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस बल व लालगंज पुलिस ने मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीँ मृतक युवक के पिता ने जागेश्वर ने बताया कि शौच के लिए आया लेकिन ट्रेन को नही देख पाया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।युवक की मौत पर परजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Raebareli News: रायबरेली में चार बच्चों की मां ने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ हुई फरार

वहीं रायबरेली ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कंदरांवा गांव की घटना संतुलन बिगड़ने के कारण गहरे कुएं में बुजुर्ग के डूबने से  बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक हीरालाल उम्र 70 वर्ष के थर।

Raebareli: रायबरेली डीएम ने SIR प्रक्रिया के तहत विशेष शिविरों का किया औचक निरीक्षण, जानिए पूरा अपडेट

टक्कर मारकर भागा बाइक सवार

वहीं थाना हरचन्द पुर में ओई मजरे कुटी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे में  युवती गंभीर रूप से हुई घायल हो गई। हादसे के बाद मौके से बाइक सवार फरार हो गया। खून से लतपथ सड़क के किनारे बेसुध पड़ी मिली युवती को गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस के जरिये उसे सीएचसी ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। घायल युवती 27 वर्षीय पिंकी तिवारी पुत्री राजू तिवारी कुटी गांव की निवासी है। वह कुंदनगंज से घर लौट रही थी  तभी बाइक सवार ने  टक्कर मार दी। घटना के बाद घटना स्थल पर ही  बाइक सवार का मोबाइल फोन मिला है। सूचना के बाद पुलिस बाइक सवार युवक की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 5 December 2025, 3:31 PM IST