Raebareli News: रायबरेली में मुहर्रम जुलूस में विवाद के बाद तोड़फोड़, जाने मामला

रायबरेली में मुहर्रम जुलूस में विवाद व तोड़फोड़ का आरोप लगा है। मोहर्रम के जुलूस के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदाय के बीच विवाद को शांत कराया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 4:44 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली में मोहर्रम के जुलूस के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदाय के बीच विवाद को शांत कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कूढा गांव से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कल शुक्रवार की शाम तकरीबन सात से आठ के बीच में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के गाँव कूढ़ा निवासी भानु प्रताप तिवारी ने शिकायत पत्र में बताया कि कल शाम को मुहर्रम के समय जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने उनके घर के सामने विवाद उत्पन्न कर दिया। फिर हमारे लड़को ने उन लोगों को शोर कम करके रास्ता छोड़ने की बात कही। लेकिन बगल के जिले अमेठी के रहने वाले 200 से अधिक लोग आये जिनमे से कुछ के हाथ मे तलवार व फरसा भी था। वे लोग हमारे बच्चो को मारने के लिये आमादा थे। उन लोगों ने मेरे भट्ठा पर तीन से चार मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर को छतिग्रस्त कर दिया। जुलूस के दौरान पुलिस साथ मे नही थी। जब पुलिस को हमने सूचना दी तो पुलिस मौके पर आई लेकिन फिर भीड़ एकजुट होकर आई थी। इसके बाद पुलिस ने बल पूर्वक उन लोगो को खदेड़ा। घटनास्थल पर अमेठी जिले की गौरीगंज थाने की पुलिस व रायबरेली जिले की नसीराबाद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

वही पीड़ित पक्ष ने थाने पर तहरीर देते हुए पांच नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना नसीराबाद क्षेत्र में हुए वाद विवाद में ग्राम पुरे फाजिल थाना गौरीगंज जनपद अमेठी से 10 से 15 लड़के दावत खाने के लिए थाना नसीराबाद क्षेत्र के पूरे अंडी मजरे कुढ़ा मैं आए थे दावत खाने के बाद वापस जाते समय रास्ते में कुछ लोगों से उनकी कहा सुनी हो गई इसके बाद नसीराबाद एवं थाना गौरीगंज की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया एसडीएम सालों क्षेत्राधिकार सालों क्षेत्राधिकार गौरीगंज द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का ज्यादा लिया गया और लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया गया एडिशनल एसपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का यह मामला वर्ष 2023 से जुड़ा हुआ है। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने विवाद की स्थिति को स्वीकार करते हुए मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांत व्यवस्था कायम करने की बात कही है।

Location : 

Published :