Raebareli News: आरेडिका में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, जानें पूरी खबर

रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में 18 से 23 सिंतम्बर तक साइकिल रैली, पैदल चाल, तैराकी, शतरंज आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली से  खबर सामने आई है। यहां  आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में  18 से 23 सिंतम्बर तक साइकिल रैली, पैदल चाल, तैराकी, शतरंज आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना के नेतृत्व में किया जा रहा है।

क्या है पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक,  तैराकी प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न आयु-वर्ग के बच्चों एवं महिला और पुरूषों के लिए पृथक- पृथक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। महिला तैराकी में पूजा पाल, सुमन मिश्रा एवं सोनी कुमारी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरूष तैराकी में चन्दन यादव, सुनील कुमार सिंह तथा नन्दन प्रसाद ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले तैराकी में नन्दन प्रसाद की टीम विजेता रही।

महराजगंज में दबंगों का आतंक: ब्रह्मभोज से लौट रहे युवक को बनाया निशाना, पहले मारा फिर किया ये काम

विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित

शतरंज प्रतियोगिता में 23 सिंतम्बर को अजय वर्धन, विजय कुमार, प्रभु कमार सिंह एवं रामबाबू शर्मा के मध्य सेमी फाइनल खेला जाएगा और जो सेमी फाइनल में जीत दर्ज करेंगे वे खिलाड़ी फाइनल में खेलेंगे।आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना तथा खेल-कूद अधिकारी पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी सुधा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा सभी को खेलों के साथ-साथ स्वच्छता अपनाने एवं अपने आस पास साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया।

दिल्ली में आश्रम कांड: पुलिस की दबिश जारी, स्वामी चैतन्यानंद की तलाश में यूपी पुलिस भी शामिल; जानें पूरा मामला

कार्यक्रमों के सफल आयोजन

इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना, खेलकूद संघ के सचिव अरविन्द कुमार, खेल-कूद अधिकारी पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुधा सिंह, खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव-1 अमरजीत कुमार एवं खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव-2 पंकज राय सहित संघ के सभी सदस्य, एवं कर्मचारीगणों का सहयोग रहा।

सुहागरात से नाखुश बीवी ने पति से मांगे 2 करोड़ रुपये, कहा- नामर्द! अब भुगतना पड़ेगा अंजाम, पढ़ें गजब मामला

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 September 2025, 2:16 PM IST