

कहीं दूसरी लड़की तो कहीं किसी और कारण से आजकल शादियां टूट रही हैं। अब एक ताजा मामला ऐसा आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या एक बीवी अपने पति के साथ ऐसा भी कर सकती है?
Symbolic Photo
Bengaluru: एक पति ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ उत्पीड़न, मारपीट और 2 करोड़ रुपये की मांग का मामला दर्ज कराया है। पत्नी ने पति पर नपुंसकता का आरोप लगाते हुए मेडिकल जांच करवाई, जिसमें पति पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। पति का दावा है कि पत्नी बीजेपी के मीडिया विंग से जुड़ी है और उसने पार्टी से मदद की अपील की है।
शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद, बेंगलुरु में मामला पहुंचा पुलिस तक
बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज तीन महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने जा पहुंचा। 35 वर्षीय पति ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए गोविंदराजनगर पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है। यह पूरा मामला बेंगलुरु का है।
शादी के बाद साथ रहने लगे, लेकिन नहीं बना शारीरिक संबंध
यह मामला बेंगलुरु के गोविंदराजनगर इलाके का है, जहां रहने वाले एक व्यक्ति की शादी 5 मई 2025 को हुई थी। शादी के बाद दोनों सप्तगिरि पैलेस अपार्टमेंट में साथ रहने लगे। पति का आरोप है कि शादी के तीन महीने तक कोई वैवाहिक संबंध नहीं बन पाया, जिसके चलते पत्नी ने उस पर नपुंसकता का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
डॉक्टरों ने दी क्लीन चिट, फिर भी जारी रहा उत्पीड़न
पति ने बताया कि पत्नी के लगातार आरोपों और मानसिक दबाव के चलते उसने मेडिकल जांच करवाई। डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि वह शारीरिक और यौन रूप से पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने दोनों को मानसिक तनाव कम करने और धैर्य रखने की सलाह दी। मगर इसके बाद भी पत्नी का व्यवहार और अधिक आक्रामक होता गया।
2 करोड़ की मुआवजा मांग और मारपीट का आरोप
पत्नी ने यह आरोप लगाया कि पति वैवाहिक जिम्मेदारियां निभाने में असफल रहा है, इसलिए उसे 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देना होगा। 17 अगस्त 2025 को पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ जबरन घर में घुसी। उसके बाद पति और उसके परिवार पर हमला किया। इस दौरान मारपीट की गई और घर में तोड़फोड़ भी हुई।
FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पीड़ित पति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। गोविंदराजनगर पुलिस स्टेशन ने पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर धारा 323 (मारपीट), 506 (धमकी), 452 (गैरकानूनी घुसपैठ) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
बीजेपी से की मदद की अपील, वीडियो हुआ वायरल
पति ने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो में उसने दावा किया है कि उसकी पत्नी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया विंग से जुड़ी है और वह अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर रही है। वीडियो में उसने बीजेपी नेतृत्व से न्याय और सुरक्षा की अपील की है।