Raebareli News: रायबरेली में बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान, इस मामले में किया नाम रोशन

आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने 2025 एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में इतिहास रचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने 2025 एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में इतिहास रचा है। आकाश इंस्टीट्यूट के 15 छात्रों ने सरकारी मेडिकल कालेजों के लिये क्वालीफाई किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देश की प्रमुख टेस्ट प्रिपरेटरी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने गर्व के साथ घोषणा की है कि रायबरेली शाखा के 15 छात्रों ने NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है।

संतोष कुमार झा डायरेक्टर आकाश इंस्टीट्यूट ने कहा कि यह उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और AESL द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट कोचिंग व मार्गदर्शन का परिणाम है। इनके अलावा अन्य कई छात्रों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो न केवल संस्था बल्कि पूरे रायबरेली क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। और यह भारत में MBBS, BDS तथा AYUSH (BAMS, BUMS, BHMS आदि) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, यह उन छात्रों के लिए भी अनिवार्य है जो विदेशों से मेडिकल शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज घोषित किए गए। जिसमे प्रणय गुप्ता – AIR 4069, अनादी मिश्रा – AIR 6395, सार्थक दीक्षित – AIR 10740,  अथर्व श्रीवास्तव – AIR 11303, अर्चिता दीक्षित – AIR 14195 ने प्राप्त किया।

इनके अलावा अन्य कई छात्रों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो न केवल संस्था बल्कि पूरे रायबरेली क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। छात्र AESL के क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा थे, जिसे विशेष रूप से NEET जैसी अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के लिए डिज़ाइन किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय AESL की ठोस शैक्षणिक नींव, कॉन्सेप्ट्स की स्पष्टता और नियमित व अनुशासित पढ़ाई को दिया।
छात्रों ने बताया कि “ वे आकाश का अत्यंत आभारी हूँ, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा मार्गदर्शन किया। उनकी सुनियोजित स्टडी मैटेरियल, विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा पढ़ाई और व्यक्तिगत मेंटरिंग से कठिन विषयों को समझना संभव हुआ। अगर AESL नहीं होता, तो यह सफलता भी संभव नहीं होती।”

AESL के रीजनल डायरेक्टर डी. के. मिश्रा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा “NEET UG 2025 में हमारे छात्रों का शानदार प्रदर्शन हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस परीक्षा में देशभर से 23 लाख से अधिक छात्र भाग लेते हैं और उनमें से टॉप रैंक प्राप्त करना एक असाधारण उपलब्धि है। यह न केवल छात्रों की मेहनत, बल्कि उनके माता-पिता के सहयोग और हमारे शैक्षणिक दल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम उन्हें उनके मेडिकल करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 June 2025, 8:13 PM IST