Raebareli News: शासकीय अधिवक्ता के रिक्त पदों पर करें आवेदन, जानें आखिरी तारीख

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि जनपद रायबरेली में जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी/सिविल) का एक पद, रिक्त होने के कारण उक्त पद हेतु निर्धारित प्रारूप तय किया गया है। उन्होंने बताया कि विधि वर्ग संस्था (बार) के सदस्य अधिवक्ताओं जिन्होंने न्यूनतम 10 वर्ष का विधि व्यवसाय किया हो।

Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि जनपद रायबरेली में जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी/सिविल) का एक पद, रिक्त होने के कारण उक्त पद हेतु निर्धारित प्रारूप तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि विधि वर्ग संस्था (बार) के सदस्य अधिवक्ताओं जिन्होंने न्यूनतम 10 वर्ष का विधि व्यवसाय किया हो और 60 वर्ष से कम आयु के हो, के आवेदन पृथक-पृथक तीन प्रतियों में, व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के दो पद हेतु न्यूनतम 7 वर्ष का विधि व्यवसाय किया हो और 60 वर्ष से कम आयु के हो, के आवेदन पृथक-पृथक तीन प्रतियों में 05 दिसम्बर 2025 अपरान्ह 05ः00 बजे तक स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक द्वारा आमंत्रित किये जाते हैं।

Raebareli Sports Competition: परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में जानें कौन बना ओवरऑल चैम्पियन और उपविजेता

उक्त तिथि/समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र में चाही सूचना अपूर्ण, अस्पष्ट, एवं त्रुटिपूर्ण होने पर आवेदन पत्र स्वतः निरस्त माना जायेगा।
जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देशों के बारे में बताया है कि आवेदन पत्र प्रपत्र ‘क’ व ‘ख’ की सूचना देवनागरी लिपि (हिन्दी) में ए4 साइज के पेपर में टंकित ही स्वीकार किये जायेगें। आवेदन पत्र ए4 साइज के सील बन्द लिफाफे में जो सेवा में, जिलाधिकारी रायबरेली के पद नाम से सम्बोधित प्रेषित किया जायेगा।

UP Bureaucracy News: यूपी में दो आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले

प्रेषक का नाम पिता का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, व आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से लिखा जायेगा। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से 05 दिसम्बर 2025 को अपरान्ह 05.00 बजे तक ही स्वीकार होगें। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शैक्षिक अभिलेख, निवास प्रमाण पत्र, आधार, अधिवक्ता पंजीकरण सीओपी संख्या की छाया प्रतियां आवेदक द्वारा स्वतः प्रमाणित कर संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 November 2025, 2:43 AM IST

Advertisement
Advertisement